
सोशल मीडिया पर हथियारों की पोस्ट डालना युवक को महंगा पड़ा






बीकानेर. सोशल मीडिया पर हथियारों की पोस्ट डालना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस द्वारा लगातार ऑपरेशन साइबर क्लीन के तहत कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को ऑपरेशन साइबल क्लीन के तहत जसरासर पुलिस ने बादनूं निवासी सुशील आचार्य को गिरफ्तार किया। सुशील ने सोशल मीडिया पर हथियारों से संबंधित पोस्ट डाली थी।


