
नर्सिंगकर्मियों के पोस्टिंग ऑर्डर निरस्त, बीकानेर में प्रदेशाध्यक्ष नैण बोले- नर्सेज आपकी गुलाम नहीं






खुलासा न्यूज, बीकानेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो दिन पहले 4 अलग-अलग लिस्ट जारी करते हुए 11,474 नर्सिंग कर्मचारियों के पोस्टिंग आदेश जारी किए थे। मैरिट के आधार पर पोस्टिंग नहीं करने के विरोध में आज सैंकड़ों नर्सिंग कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया है। अखिल राजस्थान सेवारत नर्सेज संघ के प्रदेशाध्यक्ष धन्नाराम नैण ने बताया कि कोरोनाकाल के चलते भर्ती किए गए एएनएम और जीएनएम को पोस्टिंग नहीं दी गई थी। अब जब पोस्टिंग दी गई तो वह मैरिट के आधार पर नहीं की गई। व नर्सेज नेता साजिद ने बताया कि जब लोगों ने मैरिट के समय अपने जो जिले चिह्नित किए थे और वहीं पोस्टिंग के दौरान ऑनलाइन आवेदन में भरे थे, तो उसके अनुरूप ट्रांसफर पोस्टिंग क्यों नहीं की गई।
https://www.youtube.com/watch?v=JwjSjdtP_NI
आपको बता दें कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 30 जुलाई को 4 अलग-अलग लिस्ट जारी करते हुए 11,474 नर्सिंग कर्मचारियों के तबादले किए है। इनमें 4770 एएनएम है, जबकि 6704 जीएनएम शामिल थे। इन सभी से 15 जुलाई बाद पोस्टिंग के संबंध में डिजायर ली गई थी।
एक घंटे चले प्रदर्शन के बाद आदेश लिया वापस
नर्सिंग कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन देखते हुए स्वास्थ्य विभाग प्रशासन बैकफुट पर आ गया। प्रशासन ने हाथों-हाथ नया आदेश जारी करते हुए जिन 11,474 नर्सिंग कर्मचारियों के पोस्टिंग आदेश जारी किए थे उन्हे निरस्त कर दिया। साथ ही पुराने आदेशों के अनुरूप जो जहां पहले से काम कर रहा था वहीं काम करने के आदेश दिए गए। करीब एक घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद जब प्रशासन की ओर से आदेश जारी किए गए तब नर्सिंग कर्मचारियों ने अपना प्रदर्शन खत्म कर वापस लौटे।


