Gold Silver

आचार संहिता लगते ही हटने लगे पोस्टर-बैनर, योजनाओं और प्रचार-प्रसार के पोस्टर फाड़े, शिलान्यास पट्टिकाओं पर अखबार चिपकाए

खुलासा न्यूज, बीकानेर। चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। राजस्थान में 2 चरणों में चुनाव होंगे। इसमें 19 अप्रैल को 12 सीटों पर मतदान होगा। वहीं 26 अप्रैल को शेष 13 सीटों पर वोटिंग होगी। तारीखों की घोषणा होते ही राज्य में आचार संहिता भी लग चुकी है। इसी के साथ ही राजनीतिक पार्टियों से जुड़े पोस्टर और बैनर हटाने की कवायद भी शुरू हो गई। जिला प्रशासन टीमें बना कर प्रचार-प्रसार से जुड़ी सामग्री हटवाई जा रही है। इस दौरान टीमें अपने-अपने इलाकों के कलेक्ट्रेट, बसों और सार्वजनिक संपत्तियों पर लगे पोस्टर-बैनर हटाती नजर आई। वहीं शिलान्यास पट्टिकाओं पर भी सफेद कागज और अखबार चिपका कर उन्हें ढक दिया गया है। निर्वाचन अधिकारी भी पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। कलेक्ट्रेट परिसर में लगे सभी पोस्टर को हटाया जा रहा है।

Join Whatsapp 26