कोरोना जागरूकता से सम्बन्धित पोस्टर भेंट

कोरोना जागरूकता से सम्बन्धित पोस्टर भेंट

बीकानेर। ब.ज.सि. रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय की रासेयो की इकाईयों के द्वारा कोरोना जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए रासेयो इकाई के प्रभारियों द्वारा महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पी. सी. त्रिवेदी को कोरोना जागरूकता से सम्बन्धित पोस्टर भेंट किए। इस दौरान उपकुलसचिव डॉ. बिठ्ठल बिस्सा, शोध निदेशक डॉ. राजाराम चॉयल, प्रो. एस. के. अग्रवाल भी मौजूद थे। जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में ही सादुलशहर के विधायक जगदीश चन्द्र जांगिड. को भी कोरोना जागरूकता पोस्टर भेंट किए गए इस अवसर पर जांगिड. ने रासेयो इकाईयों को इस कार्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। जांगीड़ ने कोरोना से बचाव ही उपाय है का संदेश दिया। इसके बाद रासेयो प्रभारी डॉ. रीतेश व्यास एवं डॉ. बालमुकुन्द व्यास ने बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एच. डी. चारण को कोरोना जागरूकता पोस्टर भेंट किए। इस अवसर पर उपकुलसचिव डॉ. गोर्वधन व्यास भी मौजूद रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनन्त जोशी ने बताया कि महाविद्यालय की रासेयो इकाईयों क े द्वारा इस कोरा ेना जागरूकता सप्ताह के तहत बीकानेर के विभिन्न महाविद्यालयों रेलवे स्टेशन, डीआरएम ऑफिस, सभी पॉलिस थाना, नगर निगम, नगर विकास न्यास, बीकानेर कचहरी परिसर जैसे सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर वितरण का कार्य किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |