तृतीय मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता का पोस्टर का हुआ विमोचन

तृतीय मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता का पोस्टर का हुआ विमोचन

बीकानेर।आगामी 22 फ़रवरी , 2023से स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम मैदान पर होने वाली राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आज पोस्टर विमोचन शिक्षा मंत्री डॉक्टर बुलाकी दास कल्ला, गोकुल जोशी, जगत नारायण कल्ला( लाल जी ), जुगल किशोर ओझा ( पुजारी बाबा), मगन सिंह राजवी ( अर्जुन अवॉर्ड ) देवेंद्र बिश्नोई, (ACB बीकानेर sp) लक्ष्मण राघव ( फर्स्ट इंडिया ), नारायण झवर ( चेयरमैन नोखा नगरपालिका )ने पोस्टर का विमोचन किया आयोजन समिति से जुड़े पंडित महेंद्र व्यास, आयोजन सचिव अमित व्यास व बृजमोहन ( पपसा ), नरेंद्र नारायण जोशी, भंवर लाल, गोकुल जोशी, श्याम हर्ष, नारायण बिस्सा,पंकज सुथार, पवन ओझा, चंद्र प्रकाश बोहरा, सदन पुष्करणा, नारायण सुथार, बालमुकंद, गजेंद्र,मुकेश व्यास , ने आभार प्रकट किए

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |