राजस्थानी गीत ‘छांव सरीखी बेटी’ का पोस्टर विमोचित

राजस्थानी गीत ‘छांव सरीखी बेटी’ का पोस्टर विमोचित

15 जून को सोशलनेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर होगा रिलीज
लूनकरनसर। ‘सरोकार’ के मंच से युवा साहित्यकार राजूराम बिजारणियां के गीत ‘छांव सरीखी बेटी’ के पोस्टर का विमोचन सोशल डिस्टेंसिग की पालना के साथ किया गया। यह गीत सोशलनेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से 15 जून की शाम को रिलीज होने जा रहा है। गीत को श्रीगंगानगर की अंजू बोरड़ ने अपनी ठहराव भरी आवाज दी है वहीं धीरज भारती ने अपने संगीत से इसे संवारा है। पोस्टर विमोचन के दौरान गीतकार राजूराम बिजारणियां ने कहा कि यह गीत महज़ एक गीत नहीं बल्कि बेटियों से जुड़े मनोभावों को रिप्रजेंट करती भावपूर्ण प्रार्थना है। बिजारणियां के अनुसार इस गीत को उन्होंने अब तक देश के कई मंचों से लोगों तक पहुंचाया है। इस मौके पर उपस्थित राजस्थानी के चर्चित कवि छैलूदान चारण ‘छैल’ ने कहा कि यह गीत मां, पिता और बेटी के आपसी जुड़ाव का झीना लेकिन गहरा बयाना है। कवि, अनुवादक के.याहू ने कहा कि यह गीत बेहद अपीलिंग है, सुनने वाले को भावुक कर देने में सक्षम है। दुर्गाराम स्वामी ने गीत को हर बेटी की कहानी बताया वहीं केवल शर्मा और हनुमानदास, जसवंत ने गीत को सहज सरल और भीतर उतर जाने वाला माना। पोस्टर विमोचन के अंत में सभी उपस्थितजनों ने मिलकर इस गीत को गुनगुनाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |