Gold Silver

मोहता चौक संस्कृति पाटे पर हुआ “मेरा मत मेरा अधिकार” के पोस्टर का विमोचन

खुलासा न्यूज़ ।मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मोहता चौक स्थित संस्कृति पाटे पर मेरा मत मेरा अधिकार के पोस्टर का विमोचन इस दौरान ओमप्रकाश जोशी (बबला महाराज) ने कहा कि देश और प्रदेश के विकास के लिए हर व्यक्ति को अपने मत का उपयोग जरूर करना चाहिए ताकि एक मजबूत सरकार बन सके इसके तहत ही आज उनके द्वारा पोस्टर का विमोचन कर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। पोस्टर का विमोचन मूछ किंग गिरधर व्यास, पार्षद दुर्गादास छंगाणी, किशन ओझा घंटी, ओमप्रकाश जोशी ने किया इस दौरान राजकुमार जोशी, मांगीलाल जोशी सत्यनारायण जोशी, रघु जोशी बछराज जोशी सहित अनेक मोहल्ले वासी मोजूद रहे।

Join Whatsapp 26