
भारतीय सेना के लिए रक्तदान शिविर के पोस्टर का हुआ विमोचन, एक यूनिट रक्त – भारतीय सेना के नाम






भारतीय सेना के लिए रक्तदान शिविर के पोस्टर का हुआ विमोचन, एक यूनिट रक्त – भारतीय सेना के नाम
खुलासा न्यूज़। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र भारतीय सेना की सहायता हेतु नापासर में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन 12 मई, सोमवार को किया जा रहा है। इस शिविर को लेकर पूरे कस्बे में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।
इसी क्रम में आज सुबह नापासर हॉस्पिटल परिसर में रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया। पोस्टर विमोचन से पूर्व युवाओं ने “भारत माता की जय”, “भारतीय सेना ज़िंदाबाद” और “भारतीय सेना अमर रहे” जैसे देशभक्ति के नारों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
नापासर के युवा राजाराम ओझा ने कहा, “हम भले ही सीमा पर जाकर लड़ाई न कर सकें, लेकिन यदि हमारे रक्त की एक बूंद भी किसी सैनिक की जान बचा सके, तो इससे बड़ा देशसेवा का कार्य कोई नहीं हो सकता। हम सरहद पर नहीं जा सकते, लेकिन अपने जवानों के लिए एक यूनिट रक्त तो दे सकते हैं।”
भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष जसवंत दैया ने बताया कि यह विशाल रक्तदान शिविर “जन कल्याण सेवा समिति” एवं समस्त नापासर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नापासर में सोमवार सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। उन्होंने नापासर कस्बेवासियों सहित आसपास के क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे इस महायज्ञ में एक यूनिट रक्तदान कर देश व सेना के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दीनदयाल भाटी, पूर्व मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया, हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. नंद किशोर, भाजपा नेता गोपी किशन सोनी, राजाराम ओझा, भंवरलाल ढाका, मांगीलाल कुम्हार, गोरी शंकर स्वामी, प्रेमचंद्र सारस्वत, संदीप पारीक, मनोज स्वामी, विजय सिंह, चतुर्भुज सुथार, जय किशन दईया, महालचंद सोनी, किशनलाल मेघवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


