Gold Silver

बीकानेर/ राज्य स्तरीय जूनियर बास्केट बॉल प्रतियोगिता का पोस्टर का हुआ विमोचन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में पहली बार 71 वीं राज्य स्तरीय जूनियर बास्केट बॉल प्रतियोगिता 17 दिसंबर से 19 दिसम्बर 2021 तक स्थानीय सार्दुल क्लब बास्केट बॉल खेल मैदान पर आयोजित होगी। प्रतियोगिता की तैयारियाँ ज़ोर शोर से जारी है । इसी क्रम में आज प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन बीकानेर पूर्व की विधायिका सिद्धी कुमारी, ज़िला कलेक्टर नमित मेहता व डीआईजी बीएसएफ पुष्पेन्द्र सिंह बीकानेर ने किया । जिला बास्केट बॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष दुर्गा सिंह शेखावत ने बताया कि इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें प्रतियोगिता में पधारने हेतु आमंत्रण पत्र भी प्रदान किया जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार किया इस अवसर पर संघ के सचिव राजेन्द्र सिंह शेखावत, कोषाध्यक्ष आनन्द सिंह राजवी, अनिल तंवर, शिव कुमार तिवारी, मनोज तिवारी, दलपत सिंह उपस्थित रहे।

 

Join Whatsapp 26