एमजीएसयू में एनएसयूआई की ओर से ‘पोस्टकार्ड अभियान’
एमजीएसयू में एनएसयूआई की ओर से ‘पोस्टकार्ड अभियान’

एमजीएसयू में एनएसयूआई की ओर से ‘पोस्टकार्ड अभियान’

बीकानेर। एनएसयूआई की ओर से महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में वोट चोरी के खिलाफ ‘पोस्टकार्ड अभियान’ का आयोजन किया गया। यह अभियान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष बीकानेर ग्रामीण श्रीकृष्ण गोदारा के नेतृत्व में आयोजित हुआ। गोदारा ने बताया की यह अभियान ईसीआई और भाजपा की कथित वोट चोरी के खिलाफ युवाओं की आवाज है और इस अभियान के तहत राष्ट्रपति को पोस्टकार्ड भेजकर यह अवगत कराया गया कि किस प्रकार से पूरे देश में फर्जी नाम जोड़े जा रहे हैं। असली मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं, और चुनाव प्रक्रिया का दुरुपयोग हो रहा है। एनएसयूआई का यह संघर्ष लोकतंत्र, संविधान और युवाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए है, और यह तब तक जारी रहेगा जब तक चुनाव प्रणाली पारदर्शी और निष्पक्ष नहीं हो जाती। कार्यक्रम में दीपक चौधरी, रामजस कसवां, तनुज शेखावत, अंजली सुथार, गुंजन, राहुल सिंह, दानिश, किशन राठौड़, केतन सिसोदिया, बालाराम गोदारा, महेंद्र डूडी सहित कार्यकर्ता और छात्र छात्राए उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |