Gold Silver

IPS तबादलों का पोस्टमार्टम! APO ओमप्रकाश को बीकानेर रेंज की जिम्मेदारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जयपुर: कार्मिक विभाग ने शनिवार को 20 IPS अफसरों के तबादले किए है. ये आदेश विभाग ने जारी कर दिए है. कुछ जिलों के SP बदले गए हैं.  महानिरीक्षक के स्तर पर तीन बदलाव किए गए है। जोधपुर रेंज में पी.राम जी को महानिरीक्षक लगाया है। APO ओमप्रकाश-1 को बीकानेर रेंज में महानिरीक्षक पद की जिम्मेदारी दी है जबकि प्रफुल्ल कुमार को अब एटीएस जयपुर में महानिरीक्षक होंगे।

20 IPS अफसरों के तबादले:
पीराम जी- महानिरीक्षक,जोधपुर रेंज
नवज्योति गोगोई- पुलिस कमिश्नर,जोधपुर
प्रफुल्ल कुमार- IG, एटीएस जयपुर
ओमप्रकाश- IG, बीकानेर रेंज
सत्येंद्र सिंह- DIG, SOG जयपुर
हरेंद्र कुमार महावर- DIG, SSB, जोधपुर
राजेश सिंह- DIG, पुलिस रेलवे जयपुर
प्रीति जैन- SP, चित्तौड़गढ़
अजय सिंह- SP, हनुमानगढ़
डॉ.रामेश्वर सिंह- SP, भरतपुर
भंवर सिंह नाथावत- SP, जैसलमेर
गौरव यादव- SP, SOG जयपुर
राममूर्ति जोशी- SP, नागौर
अभिजीत सिंह- SP, CID जयपुर
दिगंत आनंद- SP, चूरू
वंदिता राणा- पुलिस उपायुक्त,पश्चिम जोधपुर शहर
शांतनु कुमार सिंह- SP, भिवाड़ी अलवर
देवेंद्र कुमार विश्नोई- कमांडेंट,5वीं बटालियन,RAC,जयपुर
मनीष त्रिपाठी- SP, टोंक
नारायण टोगस- पुलिस उपायुक्त,क्राइम जयपुर कमिश्नरेट

Join Whatsapp 26