Gold Silver

पोस्ट ग्रेजुएट बहू को चिमटे से दागा, प्रेग्नेंट भाभी के पेट पर देवर ने ऐसी मारी लात मारी कि बच्चा मर गया

दहेज के लिए पोस्ट ग्रेजुएट बहू को पहले चिमटी से दागा, फिर उसपर चाकू से देवर ने हमला किया। किसी तरह उसने अपनी और 6 साल की बच्ची की जान बचाई। प्रेग्नेंट बहू के पेट पर देवर ने ऐसी लात मारी कि उसका बच्चा पेट में ही मर गया। ससुराल वालों की डिमांड पूरी करते-करते विवाहिता के पिता कर्ज में डूब गए। फिर भी 5 लाख रुपए देकर डिमांड पूरी की। आखिरकार कर्ज नहीं चुका पाए तो उन्होंने सुसाइड कर लिया। ससुराल वालों की डिमांड रुकी नहीं। अब कार की मांग की जा रही है। नहीं देने पर मासूम बेटी के साथ बहू को घर से निकाल दिया। मामला हनुमानगढ़ का है।
हनुमानगढ़ के वार्ड नंबर 35 की रहने वाली समरीन (33) ने बताया- 16 अगस्त 2014 को मेरा निकाह यूसुफ खां पुत्र यूनुस खां निवासी वार्ड 29 सरदारशहर (चूरू) के साथ हुआ था। मेरे पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा सामान दिया था। शादी के दूसरे दिन से ही ससुराल वाले कम दहेज लाने के ताने मारने लगे। मेरे साथ मारपीट करने लगे। ससुराल वाले पीहर से 5 लाख रुपए और गाड़ी लाने के लिए कहते थे। ये बात मैंने अपने पिता को बताई। शादी के 10 दिन बाद ही पिता ने कर्ज लेकर ससुराल वालों की 5 लाख रुपए की डिमांड पूरी की। 5 लाख रुपए देने के बाद ससुराल वाले कार की डिमांड करने लगे। पिता कर्ज के 5 लाख रुपए नहीं लौटा पाए तो कर्जदारों ने परेशान करना शुरू कर दिया। इससे परेशान होकर 21 सितंबर 2014 को उन्होंने सुसाइड कर लिया था।

Join Whatsapp 26