
स्नातकोत्तर कक्षाओं में 20 तक जमा होंगे प्रमाण पत्र






बीकानेर। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने स्नातकोत्तर के फाइनल में प्रवेश की प्रक्रिया कार्यक्रम घोषित कर दिया है। विद्यार्थी महाविद्यालयों में वांछित प्रमाण पत्र 11 से 20 जून तक जमा करवा सकते है। ई मित्र पर प्रवेश शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 26 जून रखी गई है। वहीं प्रवेश शुल्क जमा करवाने वाले विद्यार्थियों की सूची का प्रकाशन 27 जून को किया जाएगा। स्नातकोत्तर कक्षाओं का शिक्षण कार्य भी एक जुलाई से प्रारंभ हो जाएगा। जो विद्यार्थी स्नातकोत्तर पूर्वाद्व के नियमित या पूर्व छात्र है उन्हें फाइनल के लिये आवेदन नहीं करना है।


