बैक ऑफ बडौदा, मुरलीधर सहित इन क्षेत्रों से आए पॉजिटिव मरीज

बैक ऑफ बडौदा, मुरलीधर सहित इन क्षेत्रों से आए पॉजिटिव मरीज

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर व ग्रामीणों में कोरोना ने अपने डंक इस तरह से फैलाये है अब कि प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे है। प्रशासन की लाख कोशिश की बाद भी कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। शुक्रवार को पहली ही रिपोर्ट में 79 पॉजिटिव मरीज सामने आए है। डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि शहर के इन इलाको से कोरोना के मरीज सामने आए है। जिसमें मुरलीधर, मुक्ता प्रसाद 2, बड़ा बाजार 2 , रानी बाजार, सोनगिरी कुंआ, दियातरा कोलायत, वार्ड नंबर 3 हिम्टसर, सर्वोदय बस्ती, कोयल गली, नई लाईन गंगाशहर, चित्रा आईस फैक्ट्री के पास, विद्याविहार स्कूल के पास 3 , खेतेश्वर बस्ती, करनाणी मौहल्ला गंगाशहर, पाबू चौक किसमीदेसर, सारड़ा चौक से 2, पुरानी लाईन गंगाशहर 3, मुरलीधर से 15, बंगलानगर 2, चौधरी कॉलोनी, ईदगाह की बारी के पास, रघुनाथसर कुंआ, नत्थुसर गेट के बाहर से 2 और अंदर से 3, बड़ा गणेश जी मंदिर के पास, भारतीयम स्कूल के सामने, मघाराम कॉलोनी से 2, नाथनीय की सराह, व्यास कॉलोनी, रावतों का मौहल्ला, पुरानी रोशनीघर चौराह से 2, फड़बाजार, कुचीलपुरा, चौखूंटी फांटक, पुरानी गिन्नाणी, जेएनवी से 2, रानी बाजार पंचमुखा हनुमान मंदिर, बैक ऑफ बडौदा जयपुर रोड़ से 3, शास्त्री नगर, गांधी नगर लालगढ़, दीनदयाल सर्किल, लक्ष्मी हैरिटेज के पास,रानीसर बास, सीटी कोतवाली के पास2 , स्वामियों का मौहल्ला, सर्वोदय बस्ती, ब्रह्मपुरी चौक से 2 आदि क्षेत्रों से आए है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |