Gold Silver

बीकानेर में एक ओर आया पॉजिटिव,लगातार बढ़ रहा है आंकड़ा

बीकानेर। प्रदेश में बढ़ रहे आंकड़ों के साथ साथ बीकानेर में भी पॉजिटिव लगातार बढ़ते जा रहे है। बुधवार देर रात को एक फिर कोरोना संक्रमित का नया केस सामने आया है।  जबकि 572 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि यह नापासर की महिला है। जो मृतका की पुत्र वधु है। इसको मिलाकर आंकड़ा बढ़कर 118 हो गया है।

एक ही दिन में दो जनों की मौत
गौरतलब रहे कि बुधवार को बीकानेर में दो महिलाओं की मौत हो गई। नापासर में सुबह 65 वर्षीय महिला की मौत हुई। वहीं रात को आज ही शाम को आई 68 वर्षीय महिला की मौत हो गई। अब तक बीकानेर में 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इनमे पांच महिलाएं और एक पुरूष है। जबकि तीन नागौर से रैफर होकर आएं संक्रमितों की भी पीबीएम में मौत हो गई।

Join Whatsapp 26