सकारात्मक पहल:कुमकुम पत्रिका के साथ मिठाई का डिब्बा,स्वरूचि भोज किया स्थगित

सकारात्मक पहल:कुमकुम पत्रिका के साथ मिठाई का डिब्बा,स्वरूचि भोज किया स्थगित

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। रोजाना आने वाले आंकड़ों से अब भय का वातावरण भी पैदा हो रहा है। मौत का बढ़ता ग्राफ भी कही न कही चिंता को बढ़ाने का काम कर रही है। ऐसे में कुछ लोग सकारात्मक पहल भी कर आमजन को कोरोना से बचने का संदेश दे रहे है। ऐसे ही कुछ उदाहरण सामने आये है। जहां श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा बास के लोगों ने आगामी दिनों में गांव में होने वाली शादियों में शामिल नहीं होने की पहल की है तो वहीं बीकानेर में भी एक परिवार ऐसा भी है,जिसने रूवरूचि भोज स्थगित कर अपने स्वजनों से अपनी खुशियों को बांटने का अनोखा तरीका अपनाया है। उस्ता बारी निवासी डॉ पी पी शर्मा कुछ इसी तरह की पहल करते हुए अपनी पुत्री के विवाह के आमंत्रण पत्र के साथ स्वजनों और परिचितों को मिठाई का डिब्बा बांट रहे है। 30 अप्रेल को डॉ शर्मा की पुत्री इंजी सुरभि के इस विवाह के निमंत्रण पत्र के साथ शगुन के रूप में बकायादा कोरोना एडवायजरी की पूर्णत पालना करते हुए बढिय़ा पैकिंग किये गये मिठाई के डिब्बे भिजवाये जा रहे हैं। परिवारजनों का कहना है के विवाह के सभी कार्यक्रम न्यूनतम उपस्थिति के साथ पूरे किये जायेंगे। इस विवाह समारोह के लिए छपवाये गये निमंत्रण पत्र में बकायदा इस बात की सूचना दी गई है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए परिवाजनों ने कोविड एडवायजरी की पालना सुनिश्चित करने के लिए 30 अप्रैल को आयोजित भोज स्थगित कर दिया है तथा लोगों से भी कोरोना एडवाजयरी की पालना का निवेदन किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |