
बीकानेर में सकारात्मक पहल: आर.के.सी.एल ने PBM हॉस्पिटल में भेंट की दो हाई डेफिनिशन माइक्रोस्कोप






खुलासा न्यूज़, बीकानेर | प्रदेश के नागरिकों को डिजिटल साक्षर बनाने के साथ-साथ राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरकेसीएल) सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के लिए भी कदम बढ़ा रहा है। राज्य सरकार द्वारा प्रवर्तित कंपनी आरकेसीएल की ओर से कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत PBM hospital को दो हाई डेफिनिशन माइक्रोस्कोप प्रदान किए गये।
आरकेसीएल के अध्यक्ष व सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता के निर्देशन में यह जिम्मेदारी निभाई गयी। आरकेसीएल के जिला परियोजना अधिकारी दायित्व वर्मा ने बताया कि सीएसआर के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को संबल प्रदान करने के क्रम में RKCL द्वारा PBM अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट परमिंदर सिरोही जी को मशीन सौंपी गयी। परमिंदर सिरोही जी ने कॉर्पोरेशन की ओर से चिकित्सा क्षेत्र में सकारात्मक पहल की सराहना की।
आरकेसीएल के जिला परियोजना अधिकारी दायित्व वर्मा ने बताया कि राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड वर्ष 2008 से कार्यरत है। कॉर्पोरेशन राज्य में डिजिटल साक्षरता के प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है। आरकेसीएल के प्रयासों से ही अभी तक राजस्थान में 60 लाख से अधिक नागरिक डिजिटल साक्षर हो चुके हैं। कॉर्पोरेशन चिकित्सा, सड़क सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य क्षेत्रों में भी सीएसआर पहल कर रहा है।
इस मौके पर पैथोलॉजी हेड वनिता कुमार एवम अन्य गणमान्य चिकित्सक उपस्थित थे|


