पहली शतकीय रिपोर्ट में यहां से आएं पॉजिटिव

पहली शतकीय रिपोर्ट में यहां से आएं पॉजिटिव

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना का कोहराम कम नहीं हो रहा है। पहली ही रिपोर्ट में शतकीय प्रहार हुआ है। जिसके चलते 104 पॉजिटिव शीतला गेट,जेएनवीसी,अलाय नगर,सुदर्शन गेट,रानीसर,सादुलगंज से चार,बादरों का बास,वेटरनरी कॉलेज के पास,रानीबाजार,सिटी कोतवाली के पास,बेगाणी चौक से तीन,लखोटिया चौक से दो,पत्रिका के पीछे,रामपुरा गली नं 18 से चार,रामपुरा गली नं 23,कोचरो का चौक,बंगलानगर,बिस्सों के चौक से चार,पुष्करणा स्टेडियम के पास,पारीक चौक से तीन,श्रीरामसर,रजनी अस्पताल के पास,चौखूंटी फाटक के पास,दाऊजी रोड,सर्वोदय बस्ती से दो,नत्थूसर बास,वैद्य मघाराम कॉलोनी,कोठारी अस्पताल के पास,पाबूबारी,परशुराम मंदिर के पास बादरा बास,न्यू मस्जिद के पीछे वाली गली रानीबाजार,भगवानपुरा से तेरह,संस्कृत कॉलेज के पास रानीबाजार,के जी कॉम्पलेक्स के पास तीन,रामपुरा गली नं 28 से दो,गली नं एक,जवाहर नगर से दो,सिक्कों का मोहल्ला,भठ्ठडों का चौक,पशु चिकित्सालय के सामने गोगागेट,नत्थूसर गेट के अंदर से दो,नयाशहर थाना,मुक्ताप्रसाद कॉलोनी,धरणीधर,बेणीसर बारी,दम्माणी चौक,मंहत जी का डेरा,तिलक नगर,पुरानी गिन्नाणी,चौतीना कुंआ से दो,दस नं स्कूल के पास से दो,फड़बाजार से दो,करणीनगर,पवनपुरी,बद्री भैरव मंदिर के पास,पुरानी लेन सिपानी मोहल्ला,अमरपुरा बास भीनासर,ब्राह्मणों का मोहल्ला नोखा रोड,गोपेश्वर बस्ती,सीताराम भवन के पास,भुट्टा चौराहा,रोडा बास बस स्टेण्ड,वार्ड नं 71 राजीव नगर से तीन,मोरपंख भवन के सामने सर्वोदय बस्ती क ेशामिल है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |