बुधवार को फिर आएं पॉजिटिव,इन इलाकों में फैला संक्रमण

बुधवार को फिर आएं पॉजिटिव,इन इलाकों में फैला संक्रमण

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना की मार कम होती नजर नहीं आ रही है। जिसके कारण प्रतिििदन सैकड़ों की तादात में नये संक्रमित मामले सामने आ रहे है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि बुध्वार को 83 नये संक्रमित मिले है। इनमें बिन्नाणी निवास के पीछे,वैद्य मघाराम कॉलोनी के दो,रामपुरिया हवेली के पास से दो,पारीक चौक से तीन,साले की होली ासे तीन,जस्सूसर गेट से तीन,धरणीधर कॉलोनी,राम मंदिर के पास,जनता प्याऊ,बारह गुवाड़,नयाशहर,जीवणनाथ बगेची,नत्थूसर गेट,रांगड़ी चौक,सुराणों का मोहल्ला,नत्थूसर गेट के बाहर,भठ्डों का चौक,बागड़ी मोहल्ला,पुष्करणा स्टेडियम,छीपों का मोहल्ला,लालीमाई बगेची के पास,सीताराम भवन के पीछे,उस्ता बारी,छबीली घाटी,दम्माणी चौक,बी के स्कूल के पास,सेटेलाईट अस्पताल के पास,बैदों का चौक,आचार्य चोक,पुष्करणा स्टेडियम के सामने,तिरूपति काम्प्लेक्स,कीकाणी व्यासों का चौक,गोपेश्वर बस्ती,नत्थूसर बास,एमडीवीसी,जवाहर नगर,भगत सिंह कॉलोनी,सर्वोदय बस्ती,बंगला नगर,मुक्ता प्रसाद,अन्त्योदय नगर,पूगल रोड़,रामपुरा बस्ती,चू ंगी चौकी,विश्वकर्मा कॉलोनी,गली नं 5 चौखूंटी,पुरानी गिन्नाणी,रानीसर बास,भुट्टो का चौराहा,विवेक नगर,रोशनीघर चौराहा,कीर्ति स्तंभ,अमरसिंहपुरा,पुलिस लाईन,यूआईटी क्वार्टस इन्द्रा कॉलोनी,हनुमान हत्था,चोतीना कुंआ,करणीनगर,बीछवाल,समता नगर,गांधीनगर,सादुलगंज,वैष्णाधाम के पीछे,जेएनवीसी,नवज्योति कॉलोनी,सोफिया स्कूल के पास,दाना पानी होटल के पास जयपुर रोड,हेत नगर,शास्त्री नगर,सुदर्शना नगर,पुरानी सब्जी मंडी के पीछे,ब्रह्मपुरी चौक,जोशीवाड़ा से सात,पाबूबारी,भैरूजी की गली,सोनारो की बड़ी गुवाड़,स्टेशन रोड़,माडर्न मार्केट,गंगाशहर,नोखा रोड,मुरलीमनोहर के पीछे,भीनासर,शिवशक्ति नगर,विनायक नगर,डागा गैस सर्विस के पीछे,पाबूचौक,विद्या विहार के पीछे,बज्जू,कोलायत,बिग्गा बास के वार्ड 16 से तीन,धीरजसर,देशनोक वार्ड 12 से दो व देशनोक,खारी चारणानान,मिमठीया कोलायत से दो,बज्जू खालसा से तीन,गोडू कोलायत,187 मिलट्री अस्पताल से आठ,पुलिस थाना नाल,नापासर से दो,बॉयल अस्पताल,पीबीएम से 17,वीर सेवा सदन,श्रीरामसर से दो,सुजानदेसर से तीन के मरीज शामिल है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |