
ससुराल की युवती से दोस्ती कर बनाया अश्लील वीडियो, फिर डाला संबंध बनाने का दवाब






जैसलमेर। परमाणु नगरी पोकरण इलाके के भणियाणा थाना इलाके के एक युवक को अपने ही ससुराल की एक युवती से जबर्दस्ती दोस्ती करके अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर अवैध संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करना काफी महंगा पड़ गया. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा और उसे सलाखों के पीछे धकेल दिया. मामला भणियाणा थाना इलाके से जुड़ा है. आईटी एक्ट के इस मामले की जांच पोकरण थानाप्रभारी महेन्द्र सिंह खिंची को सौंपी गई थी. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल और अश्लील वीडियो तथा फोटो जब्त कर लिए हैं. वह पूरे मामले की जांच में जुटी है.
जांच अधिकारी महेन्द्रसिंह खिंची ने बताया भणियाणा थाना इलाके में रहने वाली एक युवती ने 19 अक्टूबर को एक युवक के खिलाफ अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने का मामला मामला दर्ज कराया था. अपनी रिपोर्ट में उसने बताया कि करीब 15 माह पूर्व उसके घर पर एक नंबर से फोन आया. उसने अपना नाम फरस सिंह बताया. फरस सिंह बाड़मेर जिले के शिव थाना इलाके के राजड़ाल का रहने वाला है. इसके बाद फरस सिंह उसकी भतीजी से पूछताछ कर बातें करने लगा.
वीडियो कॉल से खींचे अश्लील फोटो
कुछ दिनों तक लगातार फोन करने के बाद उसने उसकी भतीजी को फोन किया और रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर बातें करने के लिए दबाव बनाया. इसके बाद फरस सिंह ने धीरे-धीरे उसकी भतीजी को डराया और वीडियो कॉल के माध्यम से अश्लील फोटो और वीडियो ले लिए. मामला यही तक ही नहीं थमा बल्कि आरोपी युवक ने उस पर अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव डाला. मना करने पर फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिए.
आरोपी का ससुराल पीडि़ता युवती के गांव में ही है
15 अक्टूबर को परिवारजनों को इसकी जानकारी मिली. इस पर फरस सिंह और उसके परिजनों से बातचीत की गई. लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकियां दी. उसके बाद पीडि़त परिवार पुलिस के पास पहुंचा और प्राथमिकी दर्ज कराई. इस पुलिस ने आरोपी को तत्काल धरदबोचा. कड़ी पूछताछ करने पर युवक ने पूरा सच उगल दिया. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया है. जांच में सामने आया कि आरोपी का ससुराल पीडि़ता युवती के गांव में ही है.


