
लड़की की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर किया अश्लील मैसेज






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पिता ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है कि युवक ने मेरी बेटी के नाम से सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर एक फर्जी आईडी बना ली बाद में उसको परेशान करता है और उस आईडी से बेटी को अश्लील मैसेज करता है जिससे मेरी बेटी परेशान है। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ 66(सी),66(ई),67 (ए),आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी को दी गई है।


