धागे की आड़ में पोस्त तस्करी कर रहा था, पकड़ा गया

धागे की आड़ में पोस्त तस्करी कर रहा था, पकड़ा गया

चूरु। धागे की आड़ में पोस्त तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रकरण की जांच कर रहे एसआई सरदाराराम ने बताया कि कंटेनर चालक हरियाणा के भिवानी जिलान्तर्गत गांव अलखपुरा निवासी मनीष कुमार मणिहार उम्र 25 वर्ष को उसके गांव में दबिश देकर गिरफ्तार करने मे सफ लता प्राप्त की है। जांच अधिकारी सरदाराराम ने बताया कि 31 जुलाई को साहवा थानाधिकारी गोविंद सिंह ने ट्रक सहित दो कार को भी बरामद कर 260 केजी डोडा पोस्त बरामद किया था। जिसकी अनुमानित कीमत आठ लाख रुपए थी। मामला दर्ज करने के बाद उन्होंने जांच शुरू की एवं आरोपी को हरियाणा के गांव अलखपुरा से गिरफ्तार करने में सफ लता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चालक मनीष कुमार गुजरात के सिलवासा वापी से धागा भरकर लुधियाना के लिए रवाना हुआ था तथा रास्ते में चित्तौडगढ़़ से ट्रक में भरे धागों के बीच 260 केजी डोडा पोस्त भर लिया था। इसके अलावा ट्रक के साथ दो कारों में सवार लोग भी चल रहे थे। लेकिन गश्त के दौरान साहवा पुलिस ने ट्रक को रोक लिया । पुलिस को देखकर ट्रक चालक सहित अन्य वाहन चालक भी अंधेरे का फ ायदा उठाकर फ रार हो गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |