पूर्व सरंपच के पुत्र पर दुष्कर्म का मामला दर्ज






बीकानेर। जिले के बज्जू में एक महिला को डरा धमका कर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया। जानकारी के अनुसार
बज्जू में रहने वाली एक महिला ने माणकासर के पूर्व सरपंच हजारीराम भाूद के पुत्र हनुमानाराम भादू पर जबदस्ती दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है। महिला ने बताया कि हनुमानाराम भादू ने मुझे जबदस्ती अपनी हवस का शिकार बनाया और इस घिनौन काम में मेरी सास ने हनुमानाराम भाूद का साथ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी।


