
पूनरासर मेला कल, कलक्टर नमित मेहता ने घोषित किया अवकाश






घोषणा:पूनरासर मेले में इस बार रहेगी छुट्टी, धनतेरस के दिन भी रहेगा अवकाश
खुलासा न्यूज, बीकानेर। हर साल की तरह इस बार भी जिला कलक्टर नमित मेहता ने अपने कोटे की दो अवकाश घोषित कर दिए हैं। पूनरासर मेला कल यानि मंगलवार को है। हालांकि इस बार भी मेला नहीं भरेगा। अभी-अभी कलक्टर नमित मेहता ने आदेश जारी करते हुए बीकानेर में दो दिन स्थानीय अवकाश घोषित किया है। पूनरासर मेला 14 सितम्बर को व धनतेरस 3 नवम्बर दो दिन स्थानीय अवकाश घोषित किया है।


