Gold Silver

बीकानेर के पूनिया बने राजस्थान कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष

बीकानेर। राजस्थान कुश्ती संघ के चुनाव में बीकानेर के पटेल बालविहार व्यामशाला के संचालक पहलवान जगन सिंह पूनिया को राजस्थान कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष पद पर चुना गया है।जगन सिंह पूनिया के उपाध्यक्ष बनने के बाद बीकानेर लौटने पर पहलवानों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। बीकानेर के किसी पहलवान को राजस्थान कुश्ती संघ में पद मिलने पर जिले के पहलवानों में खुशी की लहर है। स्वागत करने वालों में अखिल भारतीय माला भारोत्तोलन संघ के प्रदेश अध्यक्ष पहलवान महावीर कुमार सहदेव,जिला कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान,रवि सोनी,रामप्रताप,मेघराज,पलाराम आदि प्रमुख थे। इस अवसर पर जिला कुश्ती संघ से जुड़े पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने कहा कि जगन पूनिया के राजस्थान कुश्ती संघ में उपाध्यक्ष बनने से बीकानेर में राज्य स्तरीय दंगल आयोजित होंगे और युवाओं को अपने खेल कौशल का प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा।

Join Whatsapp 26