पूनम पुकार रही है अपने पति को , मेरा कृष्ण कहां

पूनम पुकार रही है अपने पति को , मेरा कृष्ण कहां

बीकानेर। चूरू जिले के भालेरी गांव के पास एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार दंपति गंभीर रुप से घायल हो गये। जिन्हें पीबीएम अस्पताल लेकर आये जहां पति की मौत हो गई। भालेरी थानाधिकारी केदारमल के अनुसार कृष्ण पुरी अपनी पत्नी पुनम के साथ स्कूटी पर गांव जा रहे थे तभी तारानगर व भालेरी के बीच अज्ञात वाहन ने स्कूटी के टक्कर मार दी जिससे दोनो पति पत्नी बुरी तरह से घायल हो गये जिन्हें राहगिरों ने संभाला और सरदारशहर लेकर लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पति कृष्ण की मौत हो गई। ट्रोमा सेंटर के सीएमओ डॉ. एलके कपिल ने बताया कि महिला के भी गंभीर चोटे आई है।
बार बार पुकार रही है पति को
पीबीएम अस्पताल में भर्ती पूनम बार बार अपने पति के बारे में पूछ रही है उसे वहां के स्टाफ व समाजसेवी यह कहकर दिलासा दे रहे है कि उनके पति का इलाज आईसीयू में चल रहा है। पूनम बार बार पति के पास जाने के जिद्ध कर रही है। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |