
नाला हुआ ओवरफ्लो गंदा पानी अडरग्राउंड मे पहुचा





बीकानेर। कोटगेट के अंदर नाला ओवरफ्लो होने के कारण गंदा पानी एक दुकान के अंडरग्राउंड में जा रहा है। जिससे दुकानदार काफी परेशान है। बाल्टियों से पानी भरकर दुकान से बाहर गिराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कोटगेट के अंदर घुसते ही नाला ओवरफ्लो हुआ है। जिसका पानी पहले सड़क आया और उसके बाद यह गंदा पानी राजेन्द्र स्टोर नाम की दुकान के अंडरग्राउंड में जाने लगा। जिससे दुकान की फर्श पर पानी ही पानी हो गया। सामान बेचने के समय दुकान बाल्टियों से इस गंदे पानी को बाहर निकालने में जुटा हुआ है। वहां के दुकानदारों ने बताया कि यह रोज की समस्या है। हर रोज नाला ओवरफ्लो हो जाता है, जिससे गंदा पानी दुकानों के सामने पसरा रहता है। इससे न केवल उनकी दुकानदारी खराब हो रही है बल्कि ग्राहक व राहगीर भी काफी परेशान है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



