Gold Silver

अनोखे तरीके से अपनी मांग सरकार तक पहुंचा रहे है पॉलिटेक्निक शिक्षक

बीकानेर। राज्य के 44 पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में अभी तक राज्य सरकार ने 7 वां वेतनमान जारी नहीं किया है। राजस्थान के सभी विभागों में सातवां वेतनमान लागू किया जा चुका है,वहीं पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के शिक्षक आज दिनांक तक सातवें वेतनमान के लाभ से वंचित हैं। इसको मांग को लेकर राजस्थान पॉलिटेक्निक कॉलेज शिक्षक संघ की ओर से टिवटर पर मुख्यमंत्री व तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री को संदेश भेजने के अभियान की शुरूआत की गई। संघ के अध्यक्ष देवकरण सिंह रेवाड़ ने बताया कि पॉलिटेक्निक शिक्षकों द्वारा बड़े ही धैर्य के साथ सातवें वेतनमान की मांग को हर सक्षम मंच पर उठाया जा चुका है,परंतु आज तक कोई भी समाधान नहीं निकला है।

Join Whatsapp 26