Gold Silver

“प्रदूषण भीतर हो या बाहर दोनों हानिकारक है”,देखे विडियो

बीकानेर। सन्त निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की 66वीं जन्मजयंती के अवसर पर देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत देशभर के 400 शहरों में 1166 सरकारी अस्पतालों में सेवादारों द्वारा सफ़ाई सेवाकार्य किया किया गया।बीकानेर में स्थानीय पी,बी,एम हॉस्पिटल में यह अभियान चलाया गया।जिसमें जोनल इंचार्ज डॉ संध्या सक्सेना ,क्षेत्रीय संचालक अशोक सक्सेना,जे, पी,शर्मा एवम सेवादल शिक्षक अरुण पांडेय सहित के 200 से अधिक स्वयंसेवकों ने सेवाकार्य मे योगदान दिया।

https://youtu.be/4QhqDHiDNQ0

 

 

मीडिया सहायक अरुण सक्सेना ने बताया सेवाओं से प्रभावित होकर भारत सरकार ने फाउंडेशन को स्वछ भारत अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।गैरतलब है कि ह्यठ्ठष्द्घ के द्वारा देश भर में समय समय पर रेल्वे स्टेशनों, सरकारी अस्पतालों, पब्लिक पार्कों एवम सार्वजनिक स्थलों की सफ़ाई की जाती है।सफ़ाई सेवा के पश्चात रानीबाजार स्थित निरंकारी सत्संग भवन पर डॉ संध्या जी सक्सेना की अध्यक्षता में आध्यामिक सत्संग का आयोजन हुआ।सत्संग के उपरांत ममता गक्खड़ एवम परिवार की और से सभी के लिए लंगर प्रसाद रखा गया।

Join Whatsapp 26