बीकानेर: इस क्षेत्र में फिर उड़ा प्रदूषण का गुबार, लोगों का सांस लेना हो रहा मुश्किल

बीकानेर: इस क्षेत्र में फिर उड़ा प्रदूषण का गुबार, लोगों का सांस लेना हो रहा मुश्किल

बीकानेर: इस क्षेत्र में फिर उड़ा प्रदूषण का गुबार, लोगों का सांस लेना हो रहा मुश्किल

बीकानेर। खारा औद्योगिक क्षेत्रमौसम बदलने के साथ ही फिर सेवायु प्रदूषण की गिरफ्त में आ गया है। पीओपी की इंड​स्ट्रियों से धुएं कागुबार दूर से ही नजर आता है। फै​क्टियों का धुआं आसमान परछाया रहता है। पास ही खारा गांवके लोग इस धुएं के कारण परेशानहै। ग्रामीणों का कहना है कि पिछलेसाल इसी समय वायु प्रदूषण गहराया था।

तब प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने सभी फैक्ट्रियों में उपकरण लगवाए थे। कहा था किअब प्रदूषण नहीं होगा। लेकिन फिरसे वही हालात पैदा हो गए। उधर,प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी राजकुमार मीणा नेबताया कि फै​क्ट्रियों से हो रहे वायुप्रदूषण की बुधवार को जांच कराई जाएगी। फै​क्ट्री मालिकों को पाबंद किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |