पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान एक फरवरी को

पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान एक फरवरी को

बीकानेर। गांवों की सरकार के लिये निर्वाचन विभाग ने चौथे चरण के मतदान कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। जिसके तहत लोक सूचना 22 जनवरी को जारी होगी। नामांकन 23 जनवरी को भरे जाएंगे। 24 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और इसी दिन नाम वापसी कर सकेंगे। मतदान एक फरवरी को व उपसरपंच के चुनाव दो फरवरी को होंगे।चौथे चरण में 1954 पंचायतों के 18914 वार्डों के लिये 7554 मतदान केन्द्रों पर वोट पड़ेेंगे।

Join Whatsapp 26