Gold Silver

गैंगरेप मामले को लेकर गर्माने लगी राजनीति

विरोध में उतरे अनेक संगठन
बीकानेर।
अलवर गैंगरेप मामले को लेकर अब राजनीति गर्माने लगी है। इस मामले को लेकर प्रदेशव्यापी आह्वान पर भाजपा ने भी जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। बीकानेर शहर और देहात भाजपा की ओर से कि ये गए प्रदर्शन में लगातार बढ़ रही गैगरेप की घटनाओं पर रोष जताया गया। शहर अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य व नोखा विधायक और देहात अध्यक्ष बिहारीलाल विश्नोई के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलक्टर कुमारपाल गौतम को ज्ञापन देकर गैंगरेप की घटनाओं पर निंदा जताई और इस प्रकार की वारदातों को रोकने के लिए सरकार से प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की। भाजपा जिलाध्यक्ष डा सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में हुई उदयपुर वाटी, थानागाजी में बलात्कार की घटनाओं और जोधपुर में महिला शिक्षिका पर तेजाब फेकने की घटनाओं सहित पूरे प्रदेश में अपराधी इस प्रकार की घटनाओं को अन्जाम दे रहे है। जिससे ऐसा लग रहा है कि प्रदेश में सरकार व कानून नाम की कोई चीज नहीं है। अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये है और वे खुलेआम महिलाओं के साथ घिनौनी हकरतों को अंजाम दे रहे है। देहात अध्यक्ष विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने घटना की निंदा करते हुए इन घटनाओं के दोषी अपराधियों को गिरफतार करने तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
प्रदर्शन करने वालों में नन्दकिशोर सोलंकी, ताराचंद सारस्वत,किशन चौधरी,मोहन सुराणा,अशोक बोबरवाल, पाबूदानसिंह राठौड़,अयूब कायमखानी,महिला मोर्चा की मधुरिमा सिंह सहित पार्टी के बहुत से कार्यकर्ता शामिल रहे।

Join Whatsapp 26