
पहली बार बोलीं राजे: पॉलिटिक्स सबकुछ नहीं होती, मेरा 30 साल से यहीं उद्देश्य है कि मैं पोस्टर में नहीं लोगों के दिलों में राज करूं





राजस्थान में भाजपा के होर्डिंग से वसुंधरा के नाम हटाने और पोस्टर पॉलिटिक्स को लेकर पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने चुप्पी तोड़ी है। राजे ने कहा, ‘पॉलिटिक्स सब कुछ नहीं होती है। मुझे लोगों के दिलों पर राज करना है। वसुंधरा राजे दो दिन से झालावाड़ के दौरे पर हैं। इसकी शुरुआत मंगलवार को खानपुर क्षेत्र से की थी। इस दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे भी किया। बुधवार को वे झालावाड़ा पहुंचीं।
झालावाड़ा में पोस्टर विवाद पर पूछे गए सवाल पर राजे ने कहा, ‘ जब मैं पॉलिटिक्स में आई थी, तब राजमाता ने मुझे सिखाया कि पांचों उंगलियां एक सी नहीं होती हैं। गांव में आप जब जाओगे तो प्रेम और परिवार के रूप में जुड़ने की जरूरत है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जब आप लोगों को अपनाते हैं तो उसमें से पॉलिटिक्स पैदा होती है। इसलिए कभी किसी को परेशानी या दुख हो तो मरहम व गले लगाने का काम करना है। मैं पहली बार सीएम बनकर गई तो बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए तो मैंने उतारने को कहा था।,क्योंकि मुझे पोस्टर में नहीं लोगों के दिलों में राज करना है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘मेरे लिए सबसे बड़ी बात यह है कि लोगों के दिलों में मैं और मेरी बात है। इसमें पोस्टर क्या करेगा। मेरा 30 साल से यही उद्देश्य है कि मैं पोस्टर में नहीं लोगों के दिलों में राज करूं।


