
राजनीति बेशक विरासत में मिली, परंतु पद नहीं- बेनीवाल, देखें पूरा वीडियो






खुलासा न्यूज, बीकानेर। Talk With BMR शो में चर्चा के लिए अतिथि के तौर पर पूर्व लूणकरणसर विधायक व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल उपस्थित रहे। चर्चा के दौरान वीरेंद्र बेनीवाल ने राजनीतिक सफर सहित जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण घटनाक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की। राजनीतिक विरासत जिम्मेवारी सहित स्वयं के संघर्षों का सहजता बखान किया, साथ ही सुचिता की राजनीति को नैतिक उत्तरदायित्व मानने का संदेश दिया। बतौर मंत्री रहते भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने को लेकर पूर्व मंत्री के मिथ्यात्मक किस्सों का खंडन करते हुए वास्तविकता से रूबरू करवाया। जनता के प्रति एक नेता की जिम्मेवारी क्या होती है, आम जन के हितार्थ में किस प्रकार कल्याणकारी कार्य किए जाए, इस हेतु बेहद संवेदनशीलता से जवाब दिए। बचपन में किस प्रकार से संघर्षशील जीवन यापन करते हुए मंत्री बनने तक के सफर को स्वयं वीरेंद्र बेनीवाल की जुबानी सुनने के लिए Talk With BMR यू ट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते है।


