REET परीक्षा के मुद्दे पर सियासत गर्म, पीसीसी चीफ डोटासरा के बदले तेवर

REET परीक्षा के मुद्दे पर सियासत गर्म, पीसीसी चीफ डोटासरा के बदले तेवर

जयपुर: रीट परीक्षा के मुद्दे पर सियासत गर्म है . प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज जमकर बीजेपी पर हमला बोला.प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने रीट पेपर लीक मामले को लेकर कहा कि विपक्ष का काम जांच की मांग करना है, विपक्ष में रहते हुए हमने भी इस तरह की मांग की थी. पीसीसी चीफ ने कहा कि भाजपा की सरकार के समय भी पेपर आउट हुए थे. उस वक्त अगर हमारी मांग पर भाजपा पेपर आउट करने वालों पर सख्त कार्रवाई करती तो आज यह नौबत नहीं आती. डोटासरा ने कहा कि मैं भाजपा के नेताओं से कहना चाहता हूं कि जब आप सत्ता में थे तब आपने कठोर कार्रवाई क्यों नहीं की.  अब रीट मामले में जांच होनी चाहिए ,मैंने सीएम से भी ये निवेदन किया और जिन लोगों ने गड़बड़ी की है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए,वे चाहे वो कोई कितना ही बड़ा व्यक्ति क्यों न हो .

आज पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के तेवर  बिलकुल अलग थे. डोटासरा ने रीट मामले में बीजेपी को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि युवा इस देश का भविष्य है और देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. सभी लोगों को आगे आकर उनकी बात को उठाना चाहिए लेकिन उनको सरकार और एसओजी पर भरोसा रखना चाहिए.पीसीसी में मीडिया से बातचीत मे पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि रीट मामले में भाजपा के नेता आपस में ही विरोधाभासी बयान दे रहे , नेता प्रतिपक्ष एसओजी के काम की तारीफ कर रहे हैं, डॉ किरोड़ी और बीजेपी के दूसरे नेता सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, कोई परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं, मैं उनसे मांग कर करता हूं कि आप सब पहले एक जाजम पर बैठ जाइए और तय करें कि उनके पास क्या सबूत है. अगर कोई सबूत है तो उसे लिखकर दे दीजिए. पार्टी अध्यक्ष के नाते मैं भाजपा के नेताओं को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि पार्टी सरकार को यह निर्देश देगी कि मामले की तहत तक जाएं और दूध का दूध और पानी का पानी करें, जिन लोगों ने गड़बड़ी की है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.PCC चीफ डोटासरा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों के भविष्य पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |