
कांग्रेस लगा सकती है नये चेहरों पर दांव, राहुल गांधी ने दिये यह संकेत






कांग्रेस लगा सकती है नये चेहरों पर दांव, राहुल गांधी ने दिये यह संकेत
जम्मू। प्रतिपक्ष में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव के मैदान में नए चेहरे उतारने के संकेत दिए हैं। उन्होंने पार्टी के सीनियर कैडर को जमीनी स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को टिकट देने पर विचार करने को कहा है। वहीं, नेकां से गठबंधन के ठीक बाद राहुल का यह बयान पार्टी में बगावत को रोकना भी माना जा रहा है। नेकां वाले सीट गठबंधन में संबंधित विस क्षेत्रों में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं और सक्रिय कार्यकर्ताओं का टिकट कट जाएगा। जम्मू में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को सच्चा सिपाही बताया। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि पार्टी के जमीनी स्तर के सक्रिय कार्यकर्ता भी विधानसभा तक पहुंचे और लोगों की आवाज रखे। कहा, चुनाव में बड़े नेताओं को टिकट बांटे जाते हैं, लेकिन मैं एक उदाहरण देखना चाहता हूं, जिसमें सच्चे कार्यकर्ताओं को मौका मिले। उन्होंने इसके लिए जम्मू कश्मीर प्रदेश समिति के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा, राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और महासचिव जीए मीर के ऐसे सक्रिय कार्यकर्ताओं की पहचान करने को कहा। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकारी अध्यक्ष रमण भल्ला एक सिपाही नहीं बल्कि एक जनरल और कमांडर की तरह हैं। उनके तरह और भी कमांडर हैं और सिपाही हमारे कार्यकर्ता हैं। हमारा नेकां से गठबंधन हो रहा है, हम चाहते हैं कि गठबंधन में सभी कार्यकर्ताओं और कमांडरों को उचित सम्मान और इज्जत मिले। वे हमारी विचारधारा के लिए लड़ते हैं। कांग्रेस की जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा क्षेत्रों में सीट गठबंधन पर नेकां से बात चल रही है।


