बड़ी खबर: इस जगह टूटा भाजपा का गठबंधन, ऐलान बाकी, सीएम समेत पूरी कैबिनेट दे सकती है इस्तीफा

बड़ी खबर: इस जगह टूटा भाजपा का गठबंधन, ऐलान बाकी, सीएम समेत पूरी कैबिनेट दे सकती है इस्तीफा

बड़ी खबर: इस जगह टूटा भाजपा का गठबंधन, ऐलान बाकी, सीएम समेत पूरी कैबिनेट दे सकती है इस्तीफा

चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में भाजपा और जननायक जनता पार्टी यानी जजपा का गठबंधन टूट गया है। इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है। लोकसभा सीट बंटवारे पर सहमति न बनने को इसकी वजह माना जा रहा है। जजपा हरियाणा में 1 से 2 लोकसभा सीटें मांग रही थी जबकि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व और राज्य संगठन सभी 10 सीटों पर खुद लड़ने के पक्ष में है। जजपा के राष्ट्रीय महासचिव और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सोमवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से मुलाकात की थी। इसके बाद CM मनोहर लाल खट्‌टर ने चंडीगढ़ में सोमवार रात को इमरजेंसी मीटिंग बुला ली। इस बैठक के बाद CM खट्टर ने मंगलवार सुबह 11 बजे फिर सभी मंत्रियों-विधायकों को बुला लिया। इधर जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला पार्टी नेता-विधायकों से मिल रहे हैं। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली में डेरा डाल लिया है। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा है। इसी बीच हरियाणा राजभवन में भी तैयारियां हो रही हैं। सूत्रों के मुताबिक सीएम कैबिनेट समेत इस्तीफा दे सकते हैं। उसके बाद नए सिरे से शपथग्रहण समारोह हो सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |