Gold Silver

भाजपा नेता शेखावत के ऑडियो पोस्टर वायरल पर गरमाई सियासत, आखिर माजरा क्या है ?

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत के ऑडियो पोस्टर वायरल पर सियासत गरमा गई है । राजनीतिज्ञ अलग अलग मायने निकाल रहे है ।
माना जा रहा है कि 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारी के संदर्भ में उन्होंने अपनी शुरुआत कर दी है। और अब आजादी के अमृत महोत्सव यानि 15 अगस्त के मौके पर अपने होर्डिंग पोस्टर और सोशल मीडिया मैसेज के माध्यम से शेखावत ने आगाज को आगे बढ़ा दिया है ।
शेखावत के समर्थक सार्वजनिक मंचो पर 2023 में विधानसभा चुनाव दावेदारी की बात भी मुखरता के साथ कहने लगे है ।

कहने को तो शेखावत ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर बधाई दी है लेकिन बधाई के साथ ही शेखावत ने एक महत्वपूर्ण सवाल भी खड़ा किया है । शेखावत के इस ऑडियो पोस्टर में पिछले 75 सालों में देश दुनिया के मुकाबले बीकानेर के विकास पर सवाल उठाया है साथ ही बीकानेर के राजनीतिक नेतृत्व को पिछड़ेपन का जिम्मेदार ठहराया है।
शहर के सियासी हलकों में इस ऑडियो पोस्टर पर जोर शोर से चर्चाएं छूट गई हैं ।
उल्लेखनीय है कि शेखावत ने 2018 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से बीकानेर पूर्व विधायक विधानसभा सीट पर टिकट की डिमांड की थी तथा निरंतर अपनी सक्रियता के चलते शेखावत 2023 में एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में उभरे हैं हालांकि अपने इस ऑडियो पोस्टर में शेखावत ने किसी नेता को व्यक्तिगत रूप से टारगेट नहीं किया है लेकिन विकास में पिछड़ेपन का आरोप लगाते हुए सभी नेताओं को आड़े हाथों लिया है ।
शेखावत की पहचान जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों की उठाने वाले संजीदा युवा की रही है और समय समय पर आंदोलनों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से वह अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं । पिछले 27 मई को शेखावत के जन्मदिन के मौके पर “कबीर सत्संग” के माध्यम से बड़ी भीड़ का कार्यक्रम आयोजन से शेखावत चर्चा में आए थे। जिसमें शहर के सभी जाति -वर्गों के नामी गिरामी चेहरे मौजूद थे ।

Join Whatsapp 26