
मंत्री के भतीजे की तोडफ़ोड़ पर गरमाई सियासत, प्रतापसिंह बोले- मेरे भतीजे ने तोडफ़ोड़ नहीं मदद की, बीजेपी बोली- प्रदेश में जंगलराज






खुलास न्यूज बीकानेर/जयपुर। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के भतीजे हर्षदीप सिंह खाचरियावास के होटल में तोडफ़ोड़ करने के मामले में प्रदेश की सियासत गरमा गई है। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मेरे भतीजे ने कोई तोडफ़ोड़ नहीं की। उसने तो मदद की है। किसी का भतीजा या रिश्तेदार होना गुनाह नहीं है। खाचरियावस ने कहा कि पूरे मामले में होटल मालिक बीजेपी वालों के भरोसे राजनीति कर रहा है। वहीं इस मामलें में बीजेपी का कहना है कि प्रदेश में जगंलराज है। जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिखाई नहीं देता है। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा, ट्वीट करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश भर में फैला यह जंगलराज आपको विचलित नहीं करता है। वहीं केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने घटना के बाद दिए प्रताप सिंह खाचरियावास के बयान पर ट्वीट करते हुए लिखा कि राजस्थान की कानून-व्यवस्था के हर मुद्दे पर बोलना जरूरी क्यों है? ये प्रताप सिंह खाचरियावास के इस बयान से समझा जा सकता है।
होटल मालिक ने लगाए तोडफ़ोड़ के आऱोप
जयपुर के वैशाली नगर स्थित होटल काउंटी के मालिक अभिमन्यु सिंह ने मामला दर्ज कराया है कि खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के भतीजे हर्षदीप सिंह खाचरियावास ने उनके होटल में तोडफ़ोड़ की। होटल मालिक की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। होटल मालिक अभिमन्यु सिंह का आरोप है कि मंगलवार देर रात करीब 10.30 बजे हर्षदीप सिंह खाचरियावास कुछ दोस्तों के साथ होटल में आया। इस दौरान हर्षदीप और उसके साथियों की होटल के एक गेस्ट के साथ कुछ कहासुनी हो गई। इसके बाद गेस्ट अपने रूम में चला गया। हर्षदीप ने होटल स्टाफ से गेस्ट का रूम नम्बर मांगा। होटल स्टाफ ने गेस्ट की प्राइवेसी को देखते हुए जानकारी नहीं दी। इसके बाद हर्षदीप ने होटल में तोडफ़ोड़ करना शुरू कर दिया। होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी।


