'लव जिहाद' को लेकर राजस्थान में गरमाई सियासत , BJP बोली सत्ता में आने पर लाएंगे कानून - Khulasa Online 'लव जिहाद' को लेकर राजस्थान में गरमाई सियासत , BJP बोली सत्ता में आने पर लाएंगे कानून - Khulasa Online

‘लव जिहाद’ को लेकर राजस्थान में गरमाई सियासत , BJP बोली सत्ता में आने पर लाएंगे कानून

जयपुर: राजस्थान में ‘लव जिहाद’ (Love Jihad) कानून को लेकर सियासत गर्मा गई है. भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार से लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग की है. साथ ही कहा है कि अगली बार राजस्थान में बीजेपी की सरकार आने पर प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने का दावा किया है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाए जाने के बाद राजस्थान में भी इसे लेकर सियासत गर्मा रही है. लव जिहाद को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ट्वीट कर इसे दो व्यक्तियों का आपसी मामला करार दे चुके हैं.

वहीं, इसके बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने लव जिहाद को लेकर कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए थे. पूनिया के ट्वीट पर सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा ने जवाबी हमला बोला था. इस बीच गुरूवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में जुटे बीजेपी नेताओं ने लव जिहाद को लेकर कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगा दिया. कांग्रेस पर संप्रदाय के आधार पर राजनीति करने की बात कही.

बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने तो भाजपा सरकार ने बनने पर लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की बात कही. वहीं, दूसरी ओर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के ट्विटर को लेकर स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश में हो रही घटनाओं के आधार पर ही ट्वीट किया है. लोक-लज्जा के कारण घटनाएं सामने नहीं आ रही, इसका मतलब यह नहीं कि घटनाएं नहीं हो रही. सरकार को इनके खिलाफ कठोर कानून बनाना चाहिए.

इधर, भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर ने प्रदेश में बढ़ रही लव जिहाद की घटनाओं के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया. बीजेपी पर लग रहे आरोप का खंडन करते हुए गुर्जर ने कहा कि भाजपा का एक ही एजेंडा है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास. हम तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करते हैं. सरकार के ढुलमुल रवैये के कारण ही प्रदेश में लव जिहाद की घटनाएं बढ़ती जा रही है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26