
पश्चिम बंगाल में रामनवमी को लेकर सियासी पारा चढ़ा, बीजेपी बोली- एक करोड़ हिंदू सड़कों पर उतरेंगे, टीएमसी ने कहा- कुछ लोग राज्य में दंगे भड़काने की फिराक में






खुलासा न्यूज नेटवर्क। पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में रामनवमी को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। हिंदूवादी संगठन 6 अप्रैल को रामनवमी पर हर विधानसभा में शोभायात्रा निकालने की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें बीजेपी का समर्थन भी हासिल है। उधर, टीएमसी के कार्यकर्ता भी शोभायात्रा निकालने जा रहे हैं। हालांकि, दोनों का कैंपेन बिल्कुल अलग है।
दोनों नेताओं के बयान…
‘इस साल रामनवमी पर कम से कम 1 करोड़ हिंदू पश्चिम बंगाल की सड़कों पर उतरेंगे। 2000 रैलियां निकालेंगे। जुलूस के लिए प्रशासन से कोई परमिशन न ले। भगवान राम की पूजा करने के लिए हमें परमिशन की जरूरत नहीं। हम शांति से रहेंगे, लेकिन प्रशासन तय करे कि दूसरे लोग भी शांति से रहें।’– सुवेंदु अधिकारी, लीडर, बीजेपी
‘मैं हिंदू भी हूं, मुसलमान भी, सिख और ईसाई भी हूं। उससे पहले मैं एक भारतीय हूं। विपक्षी दलों की राजनीति सिर्फ लोगों को बांटने की है। मैं ऐसा नहीं होने दूंगी। कुछ लोग राज्य में दंगे भड़काने की फिराक में हैं। उनके उकसावे में आने से बचें।’– ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री


