
सीएम गहलोत के नए अंदाज से हैरान राजनीतिक पंडित, दिया दो टूक सियासी मैसेज !






जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नए अंदाज से राजनीतिक पंडित है ! गहलोत इन दिनों सिर्फ विकास के विजन पर बात कर रहे हैं. राजस्थान सियासी संकट के बीच भी उनका सिर्फ विकास और महंगाई काबू पर फोकस है. सचिन पायलट के बयानों पर भी सीएम गहलोत ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
ऐसे में उनके इस नए स्टेप का दो टूक मैसेज है कि वो अंदरुनी झगड़ों में समय व्यर्थ नहीं करना चाहते हैं. उधर जानकार सूत्रों ने सचिन पायलट के भाजपा के साथ संपर्क से भी साफ इनकार किया है. खुद पायलट ने भी पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार पर हमला कर कुछ ऐसा ही मैसेज दिया है. गहलोत कैंप के अनुसार वो 2023 की जंग जीत चुके हैं. इसलिए किसी भी विवादास्पद बयान पर गहलोत कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं.
गुरुवार को वसुंधरा राजे ने एक दिलचस्प और भावुक ट्वीट
वहीं दूसरी ओर गुरुवार को वसुंधरा राजे ने एक दिलचस्प और भावुक ट्वीट कर एक कहानी साझा की. उन्होंने कहा कि हमारी नाव के रक्षक, सुदर्शन चक्रधारी है. साथ ही च्विकट परिस्थितियों में चट्टान की तरह डटे रहनेज् की बात की. उन्होंने कहा कि कई अपने पराये हो सकते हैं. ईश्वर में आस्था और खुद में लडऩे की क्षमता रखो, फिर तुम्हारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.’ पूर्व मुख्यमंत्री के प्रवक्ता ने बताया कि वसुंधरा ने डूंगरपुर जिले के म्याला गांव में भाजपा विधायक गोपी चंद मीणा द्वारा आयोजित भागवत कथा में यह बात कही.


