
सियासी मजाक, बीजेपी विधायक से गले मिले गहलोत, कहा- मुझे लगा कांग्रेस जॉइन करने आए हो






राजस्थान में नए जिलों की मांग एक बार फिर तेज होने लगी है। ब्यावर को जिला बनाने की मांग को लेकर बीजेपी विधायक शंकर सिंह रावत की अगुवाई में बीजेपी नेताओं ने सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की। सीएम और बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के बीच जिस तरह बातचीत हुई। उसकी सियासी हलकों में खूब चर्चाएं हो रही है।
सीएम निवास पर शंकर सिंह रावत की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में से एक नेता ने कहा ब्यावर को जिला बनाने की मांग पूरी कर दीजिए, आपकी सरकार वापस आ जाएगी। सीएम अशोक गहलोत ने कहा- बात सुनिए, मैं समझा शंकरजी अगर सबको लेकर आए हैं तो कांग्रेस जॉइन करेंगे। सीएम के इतना कहते ही सब हंसने लगे। सीएम और बीजेपी प्रतिनिधिमंडल के बीच आज मुलाकात के दौरान खूब हंसी मजाक का दौर चला।


