Gold Silver

राजस्थान में फिर हो सकती है राजनीतिक बाड़ेबंदी

राजस्थान में एक बार फिर राजनीतिक बाड़ेबंदी हो सकती है। जिसका कारण राज्यसभा की 4 सीटों पर 10 जून को होने जा रहा चुनाव है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने प्रत्याशियों के नामों पर तेजी से मंथन शुरू कर दिया है। संख्या बल के हिसाब से 2 सीटें कांग्रेस और 1 सीट बीजेपी के खाते में आती साफ दिखाई दे रही हैं। जबकि चौथी सीट के लिए मुकाबला रोचक हो सकता है। इस पर कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। क्योंकि यह सीट निर्दलीयों को साथ लेकर जीती जाएगी।

 

चौथी सीट पर जीत निर्दलीय, बीटीपी, आरएलपी और माकपा के सदस्य तय करेंगे। बीजेपी इतनी आसानी से चौथी सीट कांग्रेस के लिए छोड़ने के मूड में नहीं है। अगर बीजेपी ने 2 सीटों के लिए कैंडिडेट उतारे तो राज्यसभा चुनाव के लिए एक बार फिर बाड़ाबंदी हो सकती है। चुनाव आयोग के अनुसार 24 मई को नोटिफिकेशन जारी होगा और 31 मई तक नॉमिनेशन भरे जा सकेंगे। नॉमिनेशन के साथ ही समीकरण साधने की तैयारियां भी शुरु हो जाएंगी।

Join Whatsapp 26