
राजस्थान का सियासी घटनाक्रमः दिल्ली में पायलट की पार्टी नेताओं से मुलाकात, गहलोत तोड़ सकते हैं चुप्पी







जयपुर। पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की मांग को लेकर अनशन करने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट अब दिल्ली पहुंच गए हैं, जहां सचिन पायलट आज इस मामले को लेकर पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। पार्टी हाईकमान की चेतावनी के बाद भी सचिन पायलट ने अपना अनशन किया था। बताया जा रहा है पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज दोपहर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश सहित पार्टी के अन्य नेताओं से मुलाकात करके अनशन करने के मामले को लेकर अपना पक्ष रख सकते हैं। सचिन पायलट ने पार्टी के कई नेताओं से अपना पक्ष रखने के लिए समय मांगा है।
चर्चा यह भी है कि सचिन पायलट कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से भी मुलाकात करके इस मामले में अपना पक्ष रख सकते हैं, प्रियंका गांधी वायनाड से दिल्ली पहुंच गई है। इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी सचिन पायलट मामले को लेकर आज अपनी चुप्पी तोड़ सकते हैं।


