शीशराम ओला पर टिप्पणी से सियासी भूचाल:गहलोत बोले- प्रदेश की जनता में आक्रोश

शीशराम ओला पर टिप्पणी से सियासी भूचाल:गहलोत बोले- प्रदेश की जनता में आक्रोश

कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे दिवंगत शीशराम ओला के खिलाफ बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया की टिप्पणी पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। भाटिया की टिप्पणी पर देश-प्रदेश के नेताओं ने आक्रोश जताया है। सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष जयंत चौधरी, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला आदि ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

सीएम अशोक गहलोत ने लिखा है- स्वर्गीय शीशराम ओलाजी ने 60 साल से अधिक समय तक सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में रहकर किसानों के हितों की रक्षा की। वे केंद्र और राज्य दोनों सरकारों में कई बार कैबिनेट मंत्री रहे। 1968 में उन्हें समाजसेवा के लिए पद्मश्री सम्मान मिला। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया की ओला पर की गई टिप्पणियों की मैं भर्त्सना करता हूं। इससे प्रदेश की जनता में भारी आक्रोश है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अविलंब राजस्थान की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

पायलट का पलटवार, लिखा- असभ्य शब्दावली संस्कारहीन सोच का प्रमाण

सचिन पायलट ने भाटिया की टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पलटवार किया है। पायलट ने लिखा है- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और किसान हितैषी स्व. शीशराम ओला जी पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता की अमर्यादित टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है। देश-प्रदेश के विकास में शीशरामजी का बड़ा योगदान है। इस असभ्य शब्दावली का प्रयोग ऐसे नेताओं की संस्कारहीन सोच का प्रमाण है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |