राजनीतिक. रंजिश के चलते सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, पीबीएम मे भर्ती

राजनीतिक. रंजिश के चलते सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, पीबीएम मे भर्ती

बीकानेर। खाजूवाला सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष व सियासर सरपंच खलील खान पडि़हार पर सोमवार देर रात्रि जानलेवा हमला हो गया। जिसमे खलील खां के गंभीर चोटे भी आई। जिसपर उन्हें खाजूवाला सीएचसी लाया गया। जहाँ से देर रात ही उन्हें बीकानेर पीबीएम रैफर किया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार सियासर चौगान के 7 एसएसएम बस अड्डे पर सरपंच खलील खां पर आपसी राजनीतिक रंजीश के चलते कुछ लोगो ने तलवार, लाठी, बर्छी से हमला कर दिया। वही गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर शीशे तोड़ दिए। प्रत्यदर्शियों के अनुसार 7 एसएसएम स्थित होटल पर सरपंच पर जानलेवा हमला हुआ। जिसमें सरपंच खलील खां के सीर में गंभीर चोट आई है वही हमले में कमर पर भी चोटे आई है। यहां 15-20 जनों ने हमला कर सरपंच को घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गाडिय़ों को अपने कब्जे में लिया। वही सरपंच को सीएचसी खाजूवाला लाया गया। जहां प्राथमिक ईलाज के बाद बीकानेर रैफर किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |