बीकानेर में गरमाया हुआ है सियासी माहौल, अगर गहलोत सीएम नहीं रहे तो जिले में भी मंत्रियों का बदलेगा चेहरा!

बीकानेर में गरमाया हुआ है सियासी माहौल, अगर गहलोत सीएम नहीं रहे तो जिले में भी मंत्रियों का बदलेगा चेहरा!

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । कांग्रेस में अध्यक्ष का चुनाव और राजस्थान सरकार में मुख्यमंत्री पद का फैसला.. दोनों मसलों पर अब गुरुवार या शुक्रवार तक तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।

प्रदेश में सियासी घमासान के बीच सीएम का चेहरा बदलने की खबरों को लेकर बीकानेर के कांग्रेसी हल्कों में भी सियासी माहौल खासा गरमाया हुआ है। वैसे बीकानेर कांग्रेस में सीएम अशोक गहलोत की लॉबी पहले सी मजबूत है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर सीएम का चेहरा बदला तो इसका सियासी तुफान बीकानेर कांग्रेस में उठता दिखाई देगा। राजनैतिक विश्ेलषकों की मानें तो प्रदेश की सत्ता में सीएम का चेहरा बदलता है तो बीकानेर इसका सीधा असर बीकानेर में भी देखने को मिलेगा। फिलहाल राजस्थान की सत्ता में बीकानेर के तीन मंत्री और चार बोर्डो के अध्यक्ष शामिल है। ऐसे में सत्ता का नेतृत्व बदलने का असर बीकानेर में भी देखने को मिल सकता है।

 

जयपुर से दिल्ली तक की दौड़ शुरू

राजनीति के जानकारों का कहना है कि यदि अशोक गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष बने और मुख्यमंत्री नहीं रहे तो बीकानेर में भी मंत्रियों का चेहरा बदलेगा । इनमें से दो मंत्रियों का पद जाना भी तय माना है। साथ ही संगठन में नियुक्ति की बाट जोह रहे लोगों को भी सीएम बदलने का इंतजार है। ऐसे में जयपुर से दिल्ली तक की दौड़ शुरू हो गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |