शहर और देहात कांग्रेस अध्यक्ष के लिये सियासी सरगर्मी तेज

शहर और देहात कांग्रेस अध्यक्ष के लिये सियासी सरगर्मी तेज

बीकानेर। कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे में हो रहे बदलाव के तहत ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अब जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों को लेकर गहमा गहमी चल रही है। इसकी शहर बीकानेर में भी देखने को मिल रही है। यहां शहर और देहात जिला अध्यक्ष की कमान संभालने के लिये कांग्रेस के करीब आधा दर्जन नेता दौड़धूप में जुटे हुए है। लेकिन पार्टी नेतृत्व सामने दुविधा यह है कि शहर और देहात कांगेस की कमान संभालने के लिये निर्विवाद चेहरे नहीं मिल रहे है। जानकारी में रहे कि तीन मंत्रियों और पंाच बोर्ड अध्यक्षों का जिला होने के कारण बीकानेर में शहर और देहात कांग्रेस अध्यक्ष के लिये प्रदेश नेतृत्व को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसके लिये प्रदेश नेतृत्व ने स्थानीय नेताओं से फीडबैक लेना शुरू कर दिया है। खबर है कि इस सिलसिले में बीकानेर के कई नेताओं को जयपुर बुलावा आने वाला है। स्थानीय स्तर पर नेता अपने-अपने नाम फाइनल करने मे लगे हैं लेकिन अभी स्थानीय स्तर पर भी नाम फाइनल नहीं हो पा रहा है । पार्टी सूत्रों की मानें तो शहर अध्यक्ष की नियुक्ति का पेच केबिनेट मंत्री डॉ.बीडी कल्ला के कारण फंसा हुआ है,जो अपने किसी चेहते को शहर कांग्रेस की कमान दिलाना चाहते है। जबकि देहात कांग्रेस अध्यक्ष का पेच केबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल और राजस्थान स्टेट एग्रो डवल्पमेंट बोर्ड चैयरमेन रामेश्वर डूडी के बीच फंसा हुआ है। दोनों ही अपने खेमें से जुड़े किसी चेहरे को देहात अध्यक्ष बनाने की जोर आजमाइस में जुटे हुए है । फिलहाल शहर कांग्रेस अध्यक्ष के लिये अनिल कल्ला,राजकुमार किराडू,दलीप बांठिया और गजेन्द्र सिंह सांखला और देहात कांग्रेस अध्यक्ष के लिये बिशनाराम सियाग,शिवलाल गोदारा और रामनिवास कूकणा के नाम सामने आये है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |