
गांव में ही छिपा बैठा था पुलिस का वारंटी,अब चढ़ा पुलिस के हत्थे






खुलासा न्यूज,बीकानेर। अपने ही गांव में पहचान छिपाकर बैठा एक स्थाई वारंटी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। जामसर थानाधिकारी गौरव खिडिया के निर्देश में हैड कानि श्यामलाल व कानि अजय छापौला ने सात सालों से मफरूर चल रहे छापर चूरू निवासी देवसिंह राजपूत को पकड़ा है। जिसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे अभिरक्षा में भेज दिया गया है। खिडिया ने बताया कि वारंटी अपने गांव में पूछने पर नाम पते भी गलत बता रहा था।


